तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत ,परिजनों में मचा कोहराम, बहादुरगंज की घटना

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /बहादुरगंज/ निशांत चटर्जी

बहादुरगंज अररिया मुख्य मार्ग एनएच 327 ई पर गुआबारी पुल के समीप तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार बहादुरगंज अररिया मुख्य मार्ग एनएच327 ई पर गुरुवार के दिन तेज रफ्तार बेकाबू कार की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।




सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।जहां मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल किशनगंज भेज कर पुलिस अग्रतर कारवाई में जुट गई है।मृतक की पहचान शहंशाह आलम ,गुआबारी निवासी के रूप में हुई है।घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों का रो रोकर हाल बेहाल बना हुआ है।




तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत ,परिजनों में मचा कोहराम, बहादुरगंज की घटना