स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए योग्य विद्यालयों के चयन हेतु भौतिक सत्यापन को लेकर डीईओ ने दिए निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

राज्य परियोजना निदेशक के निर्देश के आलोक में राष्ट्रीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के अंतर्गत जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए योग्य विद्यालयों का भौतिक सत्यापन किया जाना है। जिसके लिए प्रखंड साधन सेवी,पूर्व सीआरसी और शिक्षकों को स्कूलों के भौतिक सत्यापन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस बारे में जानकारी देते हुए डीईओ ने बताया कि जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए योग्य विद्यालयों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा।






इसके लिए मूल्यांकन करने वाले सभी बीआरपी, पूर्व सीआरसी और शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि जिले में राष्ट्रीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए 1,457 विद्यालयों को विभाग से जारी किए गए पोर्टल पर पंजीकरण कराना था। जिसमें मात्र 727 विद्यालयों ने अपना पंजीकरण कराया है। राष्ट्रीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए विद्यालय प्रबंधन को अपना स्व मूल्यांकन करते हुए जानकारी अपलोड करनी थी।जिसके अनुसार विद्यालयों की ग्रेडिंग की गई है। जिसके आलोक में विद्यालयों की रेटिंग निर्धारित की गई है।






स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए योग्य विद्यालयों के चयन हेतु भौतिक सत्यापन को लेकर डीईओ ने दिए निर्देश