एसबीपी कॉलेज के शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर अपने मांगों के समर्थन में किया आवाज बुलंद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

वीर कुंवर सिंह विश्विद्यालय शिक्षक संघ द्वारा आहूत एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल मे आज दिनांक 19 मई 2022 को सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय के सभी शिक्षको ने काला फीता लगाकर कार्य निष्पादित किया। विगत कुछ महीनो से पूरे विश्विद्यालय के शिक्षक अनियमित वेतन, नव नियुक्त शिक्षको के सेवा संपुष्टि में बेवजह की देरी, पूर्व में नोटिफाई किए हुए सेवा संपुष्टि के तारीख को ज्वाइनिंग तिथि से करने में आनाकानी, कुछ प्राचार्यो और अधिकारियों द्वारा कुछ शिक्षको का मानसिक उत्पीड़न, पेंशन योजना, मातृत्व और चाइल्ड केयर लीव, प्रोमोशन, विभिन्न परीक्षा कार्य और आधिकारिक कार्यों के पारिश्रमिक इत्यादि कई मुद्दो को ठंडे बस्ते में डालकर और टाल कर ऐसी स्थिति कर दी कि शिक्षको को मजबूर होकर अपने हाथ में काला बिल्ला बांधकर अपना नियमित कार्य संपादित किया।






इस संबंध में एक चिट्ठी भी प्राचार्य को प्रेषित की गई ताकि वो भी हमारी पीड़ा को समझते हुए हमारी समस्याओं को ऊपर के अधिकारियों तक पहुंचाए। शिक्षक संघ की अध्यक्ष डा सीमा पटेल, उपाध्यक्ष डा सीमा सिंह, सचिव डॉ अखिलेंद्र नाथ तिवारी, संयुक्त सचिव डॉ नेयाज अहमद सिद्दीकी, कोषाध्यक्ष डॉ बृज राज प्रसाद गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य डा एस ए करीम, डा अजीत कुमार राय और श्री केश्वर प्रसाद भारती के साथ ही वरीय शिक्षको में डा महेश प्रसाद, डा जगजीत सिंह, डा बसंता, डा माया सिन्हा, डा सोनल, डा राजकुमार गुप्ता, डा सुमित कुमार राय, डा आनंद प्रकाश, डा रविंदर कुमार, डा रवनीश प्रसाद, डा उपेंद्र कुमार निराला, डा धनंजय कुमार राय और डा हरेंद्र सिंह उपस्थित थे।







एसबीपी कॉलेज के शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर अपने मांगों के समर्थन में किया आवाज बुलंद