किशनगंज /सागर चन्द्रा
दहेज की मांग कर ससुराल वालों के द्वारा महिला को शारिरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा बुधवार को उसवक्त हुआ जब महीनगांव निवासी पीड़िता घटना की शिकायत लेकर महिला थाना पहुंची। जहां पीड़िता के लिखित शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
वहीं पीड़िता लालमन बीबी ने बताया कि उसकी शादी बंगाल के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र स्थित साहपुर गांव निवासी पेशे से ई रिक्शा चालक रफीक आलम के साथ हुई थी। पति जब ई रिक्शा लेकर घर से निकल जाता है तो सास और देवर दहेज की मांग कर उसे प्रताड़ित करने लगते हैं। मामले को लेकर कई बार स्थानीय स्तर पर पंचायती भी की गई। लेकिन ससुराल वालों के व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं आया। रोज रोज की प्रताड़ना से तंग आकर वह पुलिस के समक्ष न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंची है।
नोट :तस्वीर इंटरनेट से प्राप्त की गई है