बहादुरगंज/किशनगंज /निशांत चटर्जी
बिहार में वर्ष 2016 से लागू शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन एवम नशामुक्त समाज बनाने के उद्देश्य से बहादुरगंज पुलिस के द्वारा लगातार अवैध शराब की बिक्री एवम सेवन पर रोकथाम हेतु कार्यवाही की जा रही है।इसी कड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहम्मदनगर पंचायत के अलशिया बारी कॉलोनी स्थित आदिवासी टोले में पुलिस के द्वारा शराब बिक्री की सूचना पर छापेमारी अभियान चलाया गया।जहां छापेमारी के क्रम में पुलिस को एक घर में शराब की बिक्री कर रहे एक महिला एवम शराब का सेवन कर रहे एक युवक को मौके से पुलिस ने गिरफ्तार करने का कार्य करते हुए मौके से तीन लीटर देशी शराब को भी बरामद किया है।
थानाध्यक्ष संजय कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार महिला तस्कर की पहचान काँदनी सोरेन पति सुनील मरांडी अलशियाबारी कॉलोनी निवासी के रूप में हुई है जिसके विरुद्ध थाना कांड संख्या 151।22 दर्ज कर मध निषेध एवम उत्पाद अधिनियम की धाराओं के तहत आरोपी को जेल भेज दिया गया है।साथ ही साथ शराब के सेवन करने के आरोप में लखु टुड्डू पिता स्व धुमा टुड्डू ताराबाड़ी कुम्हिया निवासी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।