कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक कैमूर में स्कूलों की जांच करेंगे। इस बारे में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक ने आदेश जारी किए हैं।जिसमें कहा गया है कि बिहार शिक्षा परियोजना परिषद में पदस्थापित राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, संभाग प्रभारी द्वारा मई माह के शेष बचे सप्ताह में प्रत्येक सप्ताह में कम से कम दो दिन जिला भ्रमण कर विद्यालयों में संचालित गतिविधियों का औचक निरीक्षण किया जाएगा।
इसके अलावा इन पदाधिकारियों द्वारा भ्रमण के दौरान जिला अंतर्गत अग्रिम राशि के समायोजन की समीक्षा की जाएगी। राज्य स्तर से जिलों की जांच के लिए पदाधिकारियों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसके आलोक में कैमूर एवं रोहतास में राज्य परियोजना निदेशक कार्यक्रम रवि शंकर सिंह को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि राज्य स्तर से विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अलावा एमडीएम योजना और विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियों की जांच हेतु नियमित रूप से स्कूलों की जांच कराई जा रही है। जिला स्तरीय पदाधिकारी भी नियमित रूप से स्कूलों की जांच कर रहे हैं। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से राज्य स्तरीय पदाधिकारियों को जिले का आवंटन करते हुए विद्यालयों की जांच एवं अग्रिम राशि के समायोजन की समीक्षा हेतु जिम्मेदारी सौंपी गई है।