सुपौल :मुखिया के आवास पर पहुंचे एमएलसी अजय कुमार सिंह का हुआ भव्य स्वागत, समस्याओं से हुए अवगत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सुनील कुमार, पिपरा, (सुपौल)।

पिपरा (सुपौल): विधान परिषद चुनाव में जीत के बाद जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करने के सिलसिले के दौरान बुधवार को पिपरा प्रखण्ड अंतर्गत कटैया माहे पंचायत स्थित मुखिया रेखा कुमारी के आवास पर बुधवार को एमएलसी अजय कुमार सिंह ने पहुंच कर पंचायत के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की। मौके पर उन्होंने कहा कि कोसी के 34 प्रखंड के जनप्रतिनिधियों, स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों ने उन्हें चुना है। तीनों जिलों की पूरी जनता का स्नेह और विश्वास उन्हें मिला। उन्होंने कहा कि अभी वह सभी प्रखंड और पंचायत का दौरा कर समस्याओं को जान रहे हैं।

जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर क्षेत्र का विकास करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। श्री सिंह ने पंचायत प्रतिनिधियों को कहा कि किसी को भी अपने मन में मलाल नहीं रखना है। सभी के वोट से मैंने चुनाव जीता है। इससे पूर्व मुखिया रेखा कुमारी व सभी वार्ड सदस्यों ने पुष्प, माला व गुलदस्ता से श्री सिंह का स्वागत किया। इस मौके पर ई. विद्याभूषण, विद्यानन्द आर्य, प्रवीण मंडल, प्रभाष यादव, विवेक यादव, पूर्व मुखिया बीरेंद्र प्रसाद मंडल, खुर्शीद आलम, नवीन कुमार मंडल, कृष्णदेव मंडल, संतोषानंद यादव,पिन्टू मंडल, बासुकी मंडल, सुनिल मंडल,राजेन्द्र मंडल, नुनुलाल मंडल,बबलू मंडल, प्रमीला देवी, मनीषा कुमारी, संत राम, प्रमोद यादव, शंकर बिहारी, ब्रहमदेव शर्मा, ललन मंडल, मो. वकील सफीद,प्रकाश कुमार, श्रवण कुमार सहित पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे।






सुपौल :मुखिया के आवास पर पहुंचे एमएलसी अजय कुमार सिंह का हुआ भव्य स्वागत, समस्याओं से हुए अवगत