जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने सीएम नीतीश कुमार को विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु सौंपा मांग पत्र 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि 

जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन सह बिहार राज्य हज समिति सदस्य मुजाहिद आलम ने  मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु मांग पत्र सौंपा है। पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने अपने पत्र संख्या 68/2022 के माध्यम से कोचाधामन प्रखंड के डेरामारी -मोजाबारी में निर्माणाधीन अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के 52 सृजित टीचिंग/नन टीचिंग पदों पर बहाली प्रक्रिया प्रारंभ करने की मांग की है।भवन निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है और बहाली प्रक्रिया पूरी होने पर अगले शैक्षणिक सत्र से पठन पाठन संभव हो पायेगा। पत्र संख्या 71/2022 के माध्यम से पूर्व विधायक कोचाधामन ने माननीय मुख्यमंत्री से बायसी थाना कांड संख्या-168/22 मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाकर निर्दोष लोगों को बरी एवं दोषी पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।






पत्र संख्या-72/2022 के माध्यम से एएमयू किशनगंज सेंटर में कुल 29 टीचिंग एवं नन टीचिंग पदों पर बहाली सहित एएमयू किशनगंज सेंटर के फंड रिलीज के संबंध में उचित पहल करने की मांग की है। पत्र संख्या 73/2022के द्वारा पूर्णियां जिला अन्तर्गत अमौर प्रखंड मेंPMGSY कसबा- गेरूआ पथ मालोपारा रसैली घाट पर अधूरे पुल निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने की मांग की है।2014 में उक्त पुल निर्माण की शुरुआत हुई थी जो आठ बर्षों बाद भी अधूरा है। पत्र संख्या 74/2022 के माध्यम से पूर्णियां जिला अन्तर्गत अमौर प्रखंड के खाड़ी पुल के अधूरे कार्य को पूर्ण करने की मांग की है। उक्त पुल के पूरा होने से लोगों को जिला मुख्यालय सहित प्रखंड मुख्यालय पहुंचने में 40 किलोमीटर कम दूरी तय करनी पड़ेगी।साथ ही पत्र संख्या 75/2022 के माध्यम से किशनगंज जिला अन्तर्गत डा कलाम कृषि कालेज के सामने महानन्दा नदी पर पुल निर्माण की मांग की है। उक्त पुल निर्माण की मांग पिछले कई वर्षों से जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता द्वारा की जा रही है।पुल नहीं रहने के कारण महानन्दा नदी के पश्चिमी छोर पर बसे लोगों को जिला मुख्यालय सहित अन्य जगहों पर आवागमन में कठिनाई होती है।




जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने सीएम नीतीश कुमार को विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु सौंपा मांग पत्र