किशनगंज :शतरंज प्रतियोगिता में रिया एवं रोहित बने चैंपियन 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि 

जिला शतरंज संघ द्वारा रविवार की देर शाम गट्टानी कंपलेक्स तेघड़िया में संचालित शतरंज प्रशिक्षण केंद्र” किशनगंज चेस अकैडमी” में एक नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,जिसके जूनियर बालिका विभाग में रिया गुप्ता जबकि सीनियर विभाग में उनके ही बड़े भाई रोहित गुप्ता चैंपियन बने।






संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव सह इस केंद्र के संचालक कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि रिया के बाद इस प्रतियोगिता में क्रमशः रूपिका  जैन, माहिता अग्रवाल ,दीपा दास, सोना दास, तेजस चितलांगिया एवं अन्य ने जगह बनाई। वहीं सीनियर विभाग में रोहित के बाद क्रमशः पलचीन जैन ,देव कुमार, प्रत्यूषी जैन ,कामोना शर्मा ,रिजु पाल एवं अन्य काबिज हुए।

विजेता खिलाड़ियों को संघ के वरीय उपाध्यक्ष मनोज गट्टानी एवं महासचिव श्री दत्ता ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया। इस मौके पर श्री गट्टानी ने कहा की बच्चों के लिए शतरंज खेलना एक उच्च कोटि का संस्कार है जिसे विकसित किया जाना चाहिए। व्यवस्था संभालने में संघ के संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार, सहायक सचिव रोहन कुमार एवं अन्य ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।











किशनगंज :शतरंज प्रतियोगिता में रिया एवं रोहित बने चैंपियन