खोरीबाड़ी /चंदन मंडल
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41वीं वाहिनी रानीडांगा के जवानों ने खोरीबाड़ी प्रखंड अंतर्गत बतासी में दो वाहनों में लदे 55 मवेशी के साथ 10 लोगों को हिरासत में लिया है ।एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी 41वीं वाहिनी रानीडांगा अंतर्गत रामधनजोत ई – कंपनी के इंस्पेक्टर विकास हलदार एवं भातगांव एफ-कंपनी के इंस्पेक्टर रवि कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर खोरीबाड़ी प्रखंड अंतर्गत बतासी में बिहार की ओर से आ रही दो ट्रक को रोका गया ।
तलाशी के दौरान दोनों ट्रक मवेशी के रूप में 33 गाय एवं 22 बछड़े लदे हुए थे । जब एसएसबी जवानों ने ट्रक में लदे मवेशी से संबंधित कागजात की मांग की तो वे कोई वैध कागजात दिखाने में असमर्थ रहे । इसके बाद एसएसबी जवानों ने मवेशी समेत दोनों ट्रकों को जब्त करते हुए 10 लोगों को हिरासत में ले लिया ।एसएसबी द्वारा आवश्यक कार्यवाही के बाद मवेशी समेत जब्त दोनों ट्रकों एवं हिरासत में लिये गए 10 लोगों को अग्रिम कार्यवाही हेतु खोरीबाड़ी थाना को सुपुर्द कर दिया।