परमान नदी में डूबने से तीन युवतियों की मौत,गांव में मचा कोहराम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /अरुण कुमार

अररिया जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है जहा परमान नदी में डूबने से तीन लड़कियों की मौत हो गई।घटना शनिवार को उस वक्त घटी जब तीनों नदी पार कर मक्के का फसल काटने गई थी। जानकारी के अनुसार, लौटने के दौरान एक लड़की नदी में डूबने लगी, जिसे बचाने के क्रम में तीनो लड़किया डूब गई ।







मृतकों में बीस साल की अशर्फी पिता मो.रफीक, 16 साल की हुमी पिता मो.रफीक और 17 साल की रुखसार पिता मो. सदाकत शामिल है।स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक मृतकों में दो सगी बहन थी,जबकि तीसरी युवती 17 साल की रुखसार पिता मो.सदाकत पुरन्दाहा गांव की रहने वाली थी। तीनों युवती नदी के पार खेत में लगे मक्के का फसल काटने गई थी।

घटना की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली आनन-फानन में ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला।वही इस हादसे के बाद गांव में भारी भीड़ उमड़ पड़ी है और हर तरफ कोहराम मच गया ।घटना की सूचना के बाद अंचलाधिकारी और एसडीएम शैलेश चंद दिवाकर मौके पर पहुंचे ।एसडीएम श्री दिवाकर ने कहा की घटना काफी दुखद है और तीनो का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है एवम जल्द ही आपदा राशि मृतकों के परिजनों को दिया जाएगा।











परमान नदी में डूबने से तीन युवतियों की मौत,गांव में मचा कोहराम