किशनगंज / संवादाता
शनिवार को जनाधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव जिले के कोचाधामन प्रखण्ड के क्षेत्र संख्या 10 से जिला पार्षद सदस्य नासिक नादिर के शादी में उनके गांव बिरवा पहुंचे। जहा उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा की सीमांचल को अगर पसमानदगी से बाहर निकाला है तो सभी को जाति धर्म संप्रदाय से ऊपर उठ कर सोचना होगा ।
श्री यादव ने कहा की में सीमांचल को दुनिया में नंबर देखना चाहता हूं ।लेकिन जो हालत है वो काफी बुरे है ।इसलिए हर हालत में इस इलाके का शोषण करने वालो को यहां से खदेड़ना है ।उन्होंने कहा जब अच्छे लोग आएंगे तो स्थिति में बदलाव जरूर आयेगा ।
Post Views: 155