बहादुरगंज/किशनगंज /देवाशीष चटर्जी
बहादुरगंज दिघलबैंक मुख्य मार्ग पर रजिस्ट्री ऑफिस के समीप हल्की बारिश से जल जमाव की समस्या उतपन्न हो जाती है।जिससे रजिस्ट्री ऑफिस सहित रोजमर्रा की सामानों की खरीदारी करने मुख्य बाजार आने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना कर आवागमन करना मजबूरी बन गई है।
स्थानीय लोगों की माने तो जलजमाव की समस्या का मूल कारण जल निकासी की व्यवस्था का न होना है।हालांकि स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों, नगर प्रशाशन एवम पीडब्लूडी विभाग को लिखित शिकायत कर जल्द से जल्द इस मुख्य मार्ग पर नाली निर्माण कार्य की मांग किये हैं।
परन्तु न तो विभागीय स्तर और न ही जनप्रतिनिधियों की ओर से वर्षों से चली आ रही इस समस्या का कोई ठोस पहल नहीं कि गयी है।जिसका खामियाजा आमजनता को भुगतना मजबूरी बन गई है।जिस कारण हल्की बारिश के साथ ही इस मुख्य मार्ग पर हल्की बारिश के साथ ही जलजमाव की समस्या उतपन्न हो जाती है।
स्थानीय ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाकर जल्द से जल्द इस मुख्य मार्ग पर जल निकासी की व्यवस्था की मांग किये हैं।