कैमूर :आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय सेमिनार का हुआ आयोजन,कुलपति ने किया उद्घाटन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

आजादी का अमृत महोत्सव @75 के उपलक्ष्य में सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंति पर भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के द्वारा प्रायोजित व इतिहास संकलन समिति बिहार व सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय भभुआ के संयुक्त तत्वावधान में आजाद हिन्द फौज और प्रवासी भारतीयों का प्रतिरोध और राष्ट्रीय चेतना नामक विषय पर राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन भभुआ के लिच्छवी भवन में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि आईसीएचआर नई दिल्ली के पूर्व सदस्य सचिव और ईश्वर शरण महाविधालय प्रयागराज के प्राचार्य प्रोफेसर आनंद शंकर सिंह और उद्धाटनकर्ता वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के कुलपति के. सी सिन्हा विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर घनश्याम बीएचयू, प्रोफेसर राजीव रंजन आईसीएचआर के सदस्य, प्रति कुलपति प्रो.चन्द्रशेखर चौधरी, दो आईसीएचआर के पर्यवेक्षक डाॅ. विनोद कुमार, डॉ प्रवीण कुमार, प्राचार्य महोदय डाॅ. शंकर कुमार शर्मा सहित अन्य गणमान्य ने दीप प्रज्ज्वलित कियें।

सभी अतिथियों को अंग वस्त्र देकर कर सम्मानित किया गया। सेमिनार के अंतर्गत किताब विमोचन किया गया। स्वागत गीत व अतिथि देवों भव: बच्चियों के द्वारा प्रस्तुत किया गया। तकनीकी सत्रों में विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर डाॅ. विकास कुमार प्रयागराज, डॉ. शिवानी भरद्वाज भागलपुर, डॉ. दीपक कुमार, डाॅ. आनंद कुमार त्रिपाठी आरा, डॉ. रवी शंकर वाराणसी आदि ने अपना पेपर पढ़ें। इस सेमिनार में कई विभिन्न विश्वविद्यालयों एमयू बोधगया, जेपीयू छपरा, एलएमएनयू दरभंगा, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना विश्वविद्यालय, बीएचयू वाराणसी आदि जगहों के प्रोफेसर व विद्वान व्याख्यान दिए।

जिसमें प्राचार्य डॉ. शंकर कुमार शर्मा, अध्यक्षा डाॅ. सीमा पटेल ,संयोजक डाॅ. अजीत कुमार राय, सह-संयोजक डाॅ. अखिलेन्द्र नाथ तिवारी, डाॅ. केशव प्रसाद भारती, डाॅ. सोनल, डाॅ. सुमित कुमार राय, डाॅ. आनंद प्रकाश, डॉ. बृजराज कुमार गुप्ता, डॉ. सीमा पटेल, डॉ. अन्नपूर्णा, डॉ सीमा पटेल, डॉ. सीतारमण पाण्डेय, डाॅ. महेश सिंह, डॉ. नेयाज अहमद सिद्दीकी, श्री आशुतोष एवम गैर शैक्षणिक कर्मचारियों में श्री सत्येन्द्र कुमार, विनोद वर्धन, अवधेश कुमार इत्यादि एवं सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहें ।

कैमूर :आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय सेमिनार का हुआ आयोजन,कुलपति ने किया उद्घाटन