इंटर और मैट्रिक टॉपर को कैमूर जिला मेधा सम्मान से डीएम नवदीप शुक्ला ने किया सम्मानित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला के कर कमलों द्वारा इंटर और मैट्रिक के छात्रों को कैमूर जिला मेधा सम्मान से सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में मैट्रिक और इंटर टॉपर को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सुमन शर्मा, डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान अक्षय कुमार पांडे मौजूद रहे।

इंटरमीडिएट वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2022 में तीनों संकाय जिसमें कला संकाय, वाणिज्य संकाय एवं विज्ञान संकाय से जिला स्तर पर प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2022 में जिला स्तर पर टॉप 5 बच्चों को सम्मानित किया गया। बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से आयोजित इंटर और मैट्रिक की परीक्षा में कैमूर के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

इंटरमीडिएट परीक्षा में महाबल भृगुनाथ उच्च विद्यालय कोरीगावा बहेरा भभुआ की छात्रा रातरानी कुमारी ने राज्य स्तर पर चौथा स्थान पाया है। जबकि मैट्रिक परीक्षा में उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय दहार अधौरा के छात्र अतुल कुमार सिंह ने राज्य स्तर पर नौवां स्थान प्राप्त किया है। छात्र छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन से कैमूर का नाम रोशन हुआ है। इंटर के तीनों संकाय में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। जबकि मैट्रिक परीक्षा में टॉप 5 छात्रों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर डीएम ने छात्रों को संबोधित करते हुए उनके बेहतर भविष्य की उज्जवल कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।











इंटर और मैट्रिक टॉपर को कैमूर जिला मेधा सम्मान से डीएम नवदीप शुक्ला ने किया सम्मानित