सुपौल :राष्ट्रीय लोक अदालत में 425 मामलो का किया गया निपटारा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सुपौल /राजीव कुमार

जिले के वीरपुर व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।वहीं विभिन्न विभागों के कुल केस की संख्या 425 रही। सभी मामलों में कुल 1 करोड़ 69 लाख 8 हजार 761 रुपये पर समझौता किया गया।मालूम हो कि 48 लाख 59 हजार 761 रुपये की आज वसूली की गई।

वही उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक वीरपुर के शाखा प्रबंधक प्रभात रंजन ने बताया कि सिमराही, करजाइन,भीमनगर,प्रतापगंज,बलुआ, रतनपुरा,बिशनपुर दौलत एवं वीरपुर मिलाकर आज उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के कुल केस में 1 करोड़ 25 लाख रुपये पर समझौता किया गया है।

साथ ही उन्होंने बताया कि जो भी उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से संबंधित व्यक्ति लोन लिए हुए हैं वह संबंधित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में आकर सोमवार तक अपने लोन का समझौता कर सकते हैं।












सुपौल :राष्ट्रीय लोक अदालत में 425 मामलो का किया गया निपटारा