किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के चकला स्थित जन वितरण प्रणाली दुकान में सरकारी रेट से अधिक रुपया वसूली का विरोध करना एक युवक को महंगा पड़ गया ।दरअसल युवक साहिल जन वितरण प्रणाली की दुकान पर अनाज का उठाव करने गया था जहा डीलर इंतजार आलम द्वारा उससे प्रति यूनिट 7 रुपए अधिक की मांग की गई जिसके बाद युवक और डीलर के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि डीलर इंतजार आलम ने युवक की पिटाई कर दी ।
युवक की पिटाई के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई और स्थानीय लोग डीलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे ।पीड़ित युवक साहिल ने बताया कि इससे पहले भी उसे राशन देने से डीलर ने मना कर दिया था और उसका नाम काट दिया गया था ।वहीं एक अन्य व्यक्ति ने भी डीलर की मनमानी कि शिकायत कई बार की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है ।वहीं मौके पर पहुंची मार्केटिंग ऑफिसर ने जांच के बाद उचित कारवाई की बात कही है ।जबकि डीलर इंतजार आलम भीड़ देखकर मौके से फरार हो गया है ।
Post Views: 138