किशनगंज /अब्दुल करीम
किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के चूड़ी पट्टी स्थित रमजान नदी में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई ।स्थानीय लोगों ने बताया कि शव कहा से आया और किसका है यह पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोगो ने नदी में शव को देखने के बाद पुलिस को सूचना दिया ।घटना की सूचना आग कि तरह पूरे शहर में फैल गई।जिसके बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गया और सौदागर पट्टी से चूड़ी पट्टी रोड में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गया।
स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक युवक की उम्र 32 से 35 साल के करीब बताई जा रही है ।वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से निकलवा कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है ।पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि युवक की हत्या कैसे की गई है । मृतक युवक कि शिनाख्त नहीं हो पाई है ।
Post Views: 141