कटिहार रेलमंडल के 21 रेलवे स्टेशन पर युटिएस कम पीआरएस काउंटर पर कार्य करने की बढ़ाई गई समय सीमा, रात्री 8 बजे तक होगा काम

SHARE:

चंदन मंडल की रिपोर्ट

कटिहार रेलमंडल के उन रेलवे स्टेशनों के यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है ,जहां अब तक युटीएस और पीआरएस एक ही काउंटर से संचालित हो रहे थे । इन स्टेशनों पर इन काउंटर के कार्य करने का समय बढ़ा दिया गया है । सिलीगुड़ी अलुआबाड़ी रेलखंड के नक्सलबाड़ी और बागडोगरा सहित कटिहार रेलमंडल के 21 रेलवे स्टेशन पर युटिएस कम पीआरएस के कार्य करने की सीमा अब रात्री 8 बजे तक बढ़ा दी गई है । पहले इन स्टेशनों पर दोपहर 2 बजे तक ही कार्य होता था । बताते चले रेलवे द्वारा युटिएस कम पीआरएस के जिन स्टेशनों की कार्यसीमा बढाई गई है वे है दालकोला , समसी , भालुका रोड , सालमारी , सनोली , लाभा , कुमेदपुर , कर्सियांग , ओल्ड मालदा , घूम , हल्दीबाड़ी , इकलाखी , बागडोगरा , नक्सलबाड़ी , बुनियादपुर , गाजोल , गढ़बनेली , मालदा कोर्ट , बालुरघाट , गलगलिया और सिलीगुड़ी शहर है ।

वही 24 स्टेशनों पर मोजूद युटिएस कम पीआरएस का समय बढ़ाकर संध्या 4 बजे तक कर दिया गया है । ये स्टेशन है अररिया , सिमराहां , कुरेया , तैलता , राधिकापुर , भेलाकुपा , आमबाड़ी , फालाकाटा , रानीनगर जलपाईगुड़ी , आजमनगररोड , बथनाहा , कसबा , सुधानी , अदीना , मानसी , जलालगढ़ , कुसियारगाँव , डंडखोरा , दिल्ली दीवानगंज , मल्हार , मिलनगढ़ , सहजा होल्ट , तेजनारायणपुर , पांजीपाडा और अधिकारी है । इन स्टेशनों में युटिएस कम पीआरएस पहले सुबह 8 बजे से 2 बजे तक संचालित होता था लेकिन अब नई समय सीमा के अनुसार सुबह 8 से शाम 4 बजे तक खुलेगा ।

नक्सलबाड़ी व बागडोगरा रेलवे स्टेशन पर युटिएस कम पीआरएस के कार्य करने की सीमा रात्री 8 बजे तक बढ़ाने से नक्सलबाड़ी , पानीटंकी , बागडोगरा क्षेत्र ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश नेपाल के विरतामोड आदि के निवासियों में भी हर्ष व्याप्त है । नेपाल के भूमि व्यवस्था, सहकारी एवं गरीबी निवारण मंत्री सह सांसद प्रदेश संख्या 1 एवं भद्रपुर निवासी ओम सरावगी से फोन पर बात करने पर खुशी जाहीर की एवं भारतीय रेल के इस फैसले की स्वागत किया । उन्होने कहा कि नेपाल के लोगों को भी इससे इससे काफी सहूलियत मिलेगा ।

सबसे ज्यादा पड़ गई