किशनगंज /प्रतिनिधि
प्रतिभा की धनी किशनगंज की बेटी मेघा दुग्गड दिल्ली हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की सदस्य बनकर जिले का नाम रौशन किया है। मेघा दुग्गड शहर के धर्मशाला रोड निवासी मनोज दुग्गड की पुत्र हैं। अपनी बेटी की सफलता पर माँ अंजु एवं पिता मनोज दुग्गड ने खुशी व्यक्त की है। इससे पहले 2021 में मेघा दुग्गड ने एलएलएम की डिग्री हासिल कर जिले का नाम रोशन कर चुकी हैं। मेघा बचपन से ही मेधावी छात्रा रही हैं। शहर के बाल मंदिर सीनियर सेकेण्डरी स्कूल से 10 की परीक्षा 9.2 सीजीपीए अंक के साथ 2010 में पास की है।
12 वी की परीक्षा मोदी स्कूल लक्षमनगढ़ से साइंस स्ट्रीम में पास की थी। वर्ष 2018 में सिम्बायोसिस लॉ स्कूल, नोएडा से स्नातक (बीबीए एलएलबी) किया। उन्होंने सिम्बायोसिस लॉ स्कूल, नोएडा से वर्ष 2021 में 8.68 के सीजीपीए के साथ कानून में मास्टर्स (व्यापार और कॉर्पोरेट कानून में एलएलएम) पूरा किया है। प्रथम रैंक हासिल करने पर उन्हें विश्वविद्यालय द्वारा सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट से सम्मानित किया गया है। मेघा के पिता मनोज दुग्गड ने बताया कि बेटी की सफलता से खुशी मिली है।
जीवन में और आगे बढे और किशनगंज का नाम रौशन करे यही कामना करता हुँ। इधर मेघा के इस सफलता पर उन्हें और उनके परिजनों को बधाई देने का तांता लगा हुआ है। दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष त्रिलोकचंद जैन, नेपाल बिहार तेरापंथ समाज के अध्यक्ष राजकरण दफ्तरी, नप उपाध्यक्ष आची देवी जैन, एमएमसी अध्यक्ष प्रमोद बैद, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष गोबिंद बिहानी, कमल कोठारी, शमसुजमा पप्पू आदि लोगों ने बधाई दी है और मेघा के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 145