फारबिसगंज /बिपुल विश्वास
फारबिसगंज भट्टावारी निवासी पवन मिश्रा को जनता दल यूनाइटेड का मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया गया , इस आशय का मनोनयन पत्र बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने जारी किया। विदित हो कि इससे पहले इस पद अररिया विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मोहतरमा शगुफ्ता अजीम थी।मालूम हो कि पवन मिश्रा तीन बार मीडिया सेल के जिलाध्यक्ष तथा किशनगंज के एक बार लोकसभा प्रभारी भी रह चुके हैं।
श्री मिश्रा ने अपने मनोनयन पर प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार जताते हुए कहा कि संगठन जो भी जिम्मेदारी सौपेगी ईमानदारी से उसे निभाऊँगा।नीतीश कुमार के समावेसी विकास का कायल हूँ। श्री मिश्रा के मनोनयन पर जद यू के जिला अध्यक्ष आशीष पटेल ने बधाई देते हुए कहा कि पवन मिश्रा संगठन के लिए समर्पित साथी हैं संगठन को इनका लाभ मिलता रहा है। इनके मनोनयन से कार्यकर्ता में हर्ष व्याप्त है।
शुभकामना देने वाले में अन्य जिला के साथ साथ जिला के उनके सभी शुभेक्षु हैं जिनका श्री मिश्रा ने आभार प्रकट किया। बधाई व शुभकामना देने वालों में पूर्व लोकसभा प्रभारी अविनाश सिंह, चंदन पटेल, जिला संगठन प्रभारी चंदन सिंह, जिला अध्यक्ष आशीष पटेल, उपाध्यक्ष रेशम लाल पासवन, रमेश सिंह, प्रकाश भगत, जिलामहासचिव सीताराम मंडल नोनियाँ, ओम प्रकाश राय, सफाउर् रहमन, अनुपम सागर, दिलीप मेहता, शिवनारायान भगत, जिला प्रवक्ता सुनील चंद्रवंशी, जिला सचिव राकेश राय, दिवाकर झा, सुबोध श्रीवास्तव, उमेश पासवन, डॉ ऋषभ , पूर्व जिला अध्यक्ष नौशाद आलम,संजय राणा, युवा जिला अध्यक्ष मेराज हसन,नगर अध्यक्ष गुड्डू अली, आदर्श गोयल, रामजी सिंह प्रखंड अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव, अभिषेक सिंह, सदानंद मंडल, धनेश्वर् गिरी, राजू मंडल, बिरेंद्र राय, आलोक रंजन, मो मुर्तजा, रंजीत ठाकुर, मिथिलेश भारती, अनुज कुमार प्रधान, मख्मुर् हयात, संजय मिश्रा, दीपक मंडल, शाहवाज खान, नौसाद राइन, इंतियाज अंसारी, ग्यास नोमानी, सीता देवी, मीना झा बबलू देव,उदय सिंह, कन्हैया गुप्ता,पशु पति शर्मा, सहज़ाद आलम, अमित चोखानी, जय कुमार अग्रवाल,हेमंत बोथरा, सोनू बोथरा आदि रहे।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 183





























