नक्सलबाड़ी /चंदन मंडल
नक्सलबाड़ी में एक युवती की बलात्कार करने के बाद हत्या किए जाने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। यह घटना नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र के रथखोला इलाके की है। यहां एक होटल की चारदीवारी के अंदर एक युवती का शव बोरे से बरामद हुआ है। जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त युवती के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या की गई है और शव को यहां फेंक दिया गया है ।
युवती उक्त इलाके के निवासी बतायी गयी है । स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस घटना में जगदीप ब्यापारी का हाथ है । घटना के बाद गुस्साए लोगों ने जगदीप ब्यापारी के घर और चाय की दुकान में तोड़फोड़ कर दिया है। दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची । बाद में जिला एडिशनल एसपी , ग्रामीण डीएसपी , सर्किल इंस्पेक्टर भी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया । इस संबंध में नक्सलबाड़ी प्रभारी इफ्तिकार उल हसन ने बताया कि मंगलवार की रात नक्सलबाड़ी के रथखोला में शारदा होटल में उक्त युवती का शव बोरे से बरामद किया गया है ।शव को कल रात अपने कब्जे लेकर नक्सलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल में भेजा गया ।
बुधवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा गया है । उन्होंने बताया युवती की उम्र करीब 18 वर्ष है और अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है । लेकिन जगदीप ब्यापारी से पूछताछ की जा रही है। वहीं इस संबंध में एडिशनल एसपी मनोरंजन घोष ने बताया कि रथखोला के होटल के बगल में एक युवती का शव बरामद हुआ है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। हालांकि पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 152





























