कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के भभुआ पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक कैमूर राकेश कुमार के नेतृत्व में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्टी के दौरान सरस्वती पूजा-22 की शांतिपूर्ण संपन्न कराने में अपने कर्तव्यों/दायित्वों का निर्वहन करने वाले सभी पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों को बधाई दी गई. गोष्टी में विगत माह जनवरी में प्रतिवेदित कांडों के कारणों एवं अनुसंधान के प्रगति की समीक्षा की गई.
उपस्थित पदाधिकारियों को अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था संधारण एवं मद्य निषेध के निर्देशों को सख्ती से अनुपालन हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए.विगत माह जनवरी में 233 कांड प्रतिवेदित हुए थे, जबकि 275 लंबित कांडों का निष्पादन किया गया. साथ ही इस माह में अधिक से अधिक कांडों के निष्पादन का निर्देश दिया गया साथ ही निष्पादित कांडों में एक सप्ताह के अंदर न्यायालय में अंतिम प्रपत्र समर्पित करने का निर्देश दिया गया।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 176





























