गया :आर्मी की ट्रेनिंग के दौरान प्लेन क्रैश ,गेंहू की खेत में जहाज हुआ क्रैश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

गया :जिला के बोधगया प्रखंड अंतर्गत बगदाहा गांव के बधार में आर्मी की ट्रेनिंग के दौरान प्लेन क्रैश हो गया ।मालूम हो कि गया आर्मी कैंट एयरपोर्ट के पास रोज रूटिंग ट्रेनिंग की उड़ान भरता है । और आज जब सुबह में उसकी ट्रेनिंग के लिये पायलेट ने उड़ान भरा। लेकिन कुछ ही समय के बाद प्लेन में टेक्निकल खराबी होने के कारण अनियंत्रित हो गया और गेहूं के खेत में जिसके कारण पायलट ने गिरा दिया।






प्लेन गिरता देखकर गेहूं के खेत में लोग पहुचने लगें । बगदाहा गांव और आसपास के गांव वाले प्लेन देखने के लिए पहुंच गए और प्लेन में सवार चालकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया । घटना के कुछ देर बाद आर्मी के जवान भी उन्हें मदद के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए और सुरक्षित पायलट को अपने साथ ले गए । साथ ही प्लेन क्रैश बॉडी को भी वह अपने साथ उठाकर लेकर गए । इस पूरी घटना की पुष्टि कोई अधिकारी के द्वारा फिलहाल नहीं किया गया है । जिस वजह से यह पता नहीं चल पाया है कि प्लेन में कितने लोग सवार थे। जबकि जिन लोगों का गेहूं की खेत की फसल बर्बाद हुई है । वह सरकारी मुआवजा की मांग कर रहे हैं। ग्रामीण सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें मुआवजा क्षतिपूर्ति दिया जाए ।




गया :आर्मी की ट्रेनिंग के दौरान प्लेन क्रैश ,गेंहू की खेत में जहाज हुआ क्रैश