नवादा : धान ओसाने के दौरान हादसा,महिला की हुई मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकु

नवादा जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है जहा धान ओसाने के दौरान एक महिला मोटर की चपेट में अा गई जिससे उसकी मौत हो गई ।मृतिका की पहचान नीतू कुमारी के रूप में हुई है।

घटना नवादा जिले के अकबरपुर थाना स्थित रामपुर गांव की है ।परिजनों ने बताया कि धान ओसाने के द्वारा साड़ी मोटर के बेल्ट में फस गया जिससे वो छिटक कर जमीन पर गिर गई उसी में सर में गंभीर चोट आया और तत्काल मौके पर ही उसकी मौत हो गई ।

घटना की सूचना के बाद अकबरपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है और लाश को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया
















नवादा : धान ओसाने के दौरान हादसा,महिला की हुई मौत