नवादा से रामजी प्रसाद के साथ कुमार विश्वास
कोविड-19 की तीसरी लड़ाई से लड़ने के संबंध में तैयारियां गंगा पेयजल , धान अधिप्राप्ति, राष्ट्रीय , राजकीय राजमार्गों के चौड़ीकरण की जानकारी जूनियर कॉलेज के तैयारी के संबंध में पूरे विस्तार से जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने नवादा के सांसद और विधायकों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जानकारी दी।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिले में कोरोना के कुल 175 सक्रिय मामले हैं 16 लाख 72000 जिला वासियों के जांच की गई कॉल 9 155 पॉजिटिव मैं 8926 स्वस्थ होकर घर भेजे गए ।जिलाधिकारी ने आगे बताया कि कुल सिलेंडरों की संख्या 386 ऑक्सीजन सिलेंडर की संख्या 1399 वेंटिलेटर सिक्स ऑक्सीजन कंटेनमेंट 420 22,986। उन्होंने बताया कि जनवरी में अब तक 13 लाख 2 859 लोगों को प्रथम टीका और नौ लाख 21हजार सात सौ दो को दूसरा टीका अब तक लगाया जा चुका है ।
स्वस्थ होने का जहां 98प्रतिशत तो 92% मृत्यु दर है ।जिलाधिकारी ने बताया कि गंगाजल योजना लगभग पूरा होने पर है 17 किलो मी मात्र 5 किलोमीटर है। 12 किलोमीटर लाइन बिछाना बाकी है ।राष्ट्रीय राजमार्ग 31 और राजकीय राजमार्ग 82 के फोर लाइन में निर्माण का कार्य बहुत तेजी से चलाया जा रहा है ।इंजीनियरिंग कॉलेज तैयार है और अब हैंडोवर करने की तैयारी हो रही है ।ओबीसी छात्रों को रहने के लिए छात्रावास भी लगभग तैयार है और विधायकों ने भी कुछ प्रश्न पूछे और सुझाव दिए । बैठक में नवादा के सांसद चंदन कुमार विधायकों में श्रीमती विभा देवी ,श्रीमती अरुणा देवी ,मोहम्मद कामरान ,निभा देवी और प्रकाश वीर के साथ जिला परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष टीकाकरण के प्रभारी राजीव कुमार आदि उपस्थित थे ।
