किशनगंज के युवक की बंगाल में हत्या,परिजनों में मचा कोहराम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अवैध संबंध में की गई हत्या ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा ।जांच में जुटी पुलिस

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के पश्चिम पल्ली के रहने वाले युवक शंकर राय की हत्या बंगाल के पंजीपारा थाना क्षेत्र अंतर्गत इकरचला काली मंदिर के नजदीक किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है ।बताया जाता है कि बिहार में शराब बंदी लागू होने के बाद वो अक्सर बंगाल शराब पीने जाता था और रविवार को भी शराब पीने गया था ।

जहां उसकी हत्या जघन्य तरीके से कर दी गई ।मृतक के परिजनों ने बताया कि पाजी पाड़ा में होटल संचालिका महिला से उसका अवैध संबध था जिसकी वजह से महिला के भसुर और उसके बेटो ने शंकर की हत्या कर दी ।घटना की सूचना पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु इस्लामपुर अस्पताल भेज दिया है और अग्रतर कारवाई में जुटी हुई हैं। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।














किशनगंज के युवक की बंगाल में हत्या,परिजनों में मचा कोहराम