नक्सलबाड़ी /चंदन मंडल
श्री रामकृष्ण आश्रम नक्सलबाड़ी की ओर से मंगलवार को नक्सलबाड़ी प्रखंड अन्तर्गत कुमरसिंह जोत जूनियर हाई स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के तहत जरूरतमंदों के बीच चादर व ओढ़ना वितरित किए गए।इस संबंध में जानकारी देते हुए श्री रामकृष्ण आश्रम नक्सलबाड़ी के वीरेन कर्मकार ने बताया दार्जिलिंग के पूरे जिले में ठंड का प्रकोप धीरे धीरे बढ़ रहा है और भीषण ठंड और ठिठुरन की वजह से लोग घरों में ही रहने को मजबुर हो गए है ।
ठंड में सबसे अधिक परेशानी गरीबों को उठानी पड़ती है ।बढ़ते ठंड ने गरीबों का जीना मुहाल कर दिया है । ठंड बढ़ने के कारण लोगों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । खासकर जरूरतमंद लोगों को काफी दिक्कत बढ़ गई है । इसको देखते हुए आज कुमरसिंह जोत जूनियर हाई स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन कर जरूरतमंदों के बीच 175 पीस चादर व 115 पीस ओढ़ना वितरित किया गया ।
इस दौरान लोगों के ठंड से कंपकपाते जीवन को आश्रम ने गर्म कपड़े प्रदान किया तो वहीं ठंड के इस मौसम में कंबलों से गर्म राहत पाने वाले लोगों ने इस मदद के लिए खुशी व्यक्त किया। उन्होने बताया श्री रामकृष्ण आश्रम नक्सलबाड़ी की ओर से समय समय पर समाजहित में कार्य का आयोजन होता रहता है । इस मौके पर श्री रामकृष्ण आश्रम नक्सलबाड़ी के उपाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद, कोषाध्यक्ष परितोष वर्धन, वीरेन कर्मकार, नक्सलबाड़ी व्यवसाई समिति के अध्यक्ष निखिल घोष, सचिव धर्मेंद्र पाठक सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे ।
Post Views: 172