पटना :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की हुई बैठक में 14 एजेंडों पर मोहर लगी है। कैबिनेट बैठक में पथ निर्माण ,पर्यावरण, मध निषेध,शिक्षा ,कृषि सहित अन्य विभागों से जुड़े अहम फैसले लिए गए है।बैठक में सहरसा अंतर्गत राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 107 के Left out portion बरियाही बाजार से सहरसा बाईपास (चेनैज 65.22 से 762) कुल 1098 कि०मी० पथांश लंबाई में मिट्टी कार्य, पी०सी०सी० कार्य, विविध कार्य एवं हार्ड शोल्डरिंग कार्य सहित उन्नयन कार्य हेतु रू० 2176.00 लाख (इक्कीस करोड़ छिहत्तर लाख) मात्र रूपये पर पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है ।
राज्य के चार जिलों में अवस्थित Level Crossing (LC) यथा पूर्वी चम्पारण (LC No. 159), बक्सर (I.C No. 70A). सीतामढ़ी (LC No. 56 ) एवं सहरसा (LC No. 31) के बदले Cost Sharing के आधार पर ROB के निर्माण की कुल राशि ₹37511.78706 लाख में से राज्याश के रूप में ₹2331288 लाख (दो सौ तैतीस करोड़ बारह लाख अठासी हजार रूपये के अनुमानित लागत की स्वीकृति दी गई है ।वहीं कैबिनेट ने श्री संजय कुमार, मुख्य अभियंता जो कि इसी महीने सेवानिवृत्ति होने वाले है को संविदा के आधार पर मुख्य अभियंता के पद पर नियोजित करते हुए मुख्य महाप्रबंधक, बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लि० के पद पर एक वर्ष के लिए प्रतिनियुक्ति किया गया है ।कैबिनेट बैठक में नेचर सफारी, राजगीर के स्थायी एवं सुचारू संचालन के लिए विभिन्न कोटि के कुल 38 (अड़तीस) पदों के सृजन की स्वीकृति एवं विभिन्न कोटि के कुल 35 वाहनों के क्रय की स्वीकृति प्रदान की गई है।
वहीं ईको पर्यटन संभाग की स्थापना एवं इस संभाग हेतु विभिन्न कोटि के कुल 224 (दो सौ चौबीस) पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है ।साथ ही राजगीर जू सफारी के स्थायी एवं सुचारू संचालन हेतु विभिन्न कोटि के कुल 29 अतिरिक्त पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है ।मीटिंग में बिहार नगरपालिका (संशोधन) अधिनियम, 2020 के आलोकमें 03 नये नगर निकायों का गठन 07 नगर निकायों का उत्क्रमण, 02 नगर निकायों का क्षेत्र विस्तार एवं 07 नगर निकायों के क्षेत्र / नाम में संशोधन की स्वीकृति प्रदान की गई है ।वहीं दरभंगा के औषधि निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह को बर्खास्त कर दिया गया है
Post Views: 132