किशनगंज :We 4 You संस्था द्वारा किया गया विद्यालय में वृक्षारोपण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /अब्दुल करीम

जिले के तुलसिया मध्य विद्यालय में गैर सरकारी संगठन We 4 You के सदस्यों द्वारा आज वृक्षारोपण अभियान चलाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया. संस्था के सदस्यों के द्वारा विद्यालय परिसर में दर्जनों पेड़ लगाए गए और बच्चों से पेड़ों के रखरखाव हेतु अपील भी की गई।

संस्था के सदस्यों ने बताया की उनकी संस्था पर्यावरण के क्षेत्र के साथ-साथ कई जनकल्याणकारी कार्य कर रही है, ताकि लोगो को उसका लाभ मिले । संस्था के बिहार कोऑर्डिनेटर वाकर अकरम ने कहा We 4You बिहार द्वारा समय समय पर वृक्षारोपण के साथ साथ ब्लड डोनेशन कैंप,स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है ।सदस्यों ने कहा आज जिस तरह से प्रदूषण का प्रकोप बढ़ रहा है उसके लिए वृक्षारोपण बहुत जरूरी है ।

वृक्षारोपण कार्यक्रम के मौके पर मो एहरार राजा, मो हफाज अनवर ,अहजब अशरफ सहित अन्य लोग मौजूद रहे









नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News Lemonchoose के Facebook पेज को Like व Twitter ,Koo,DailyHunt पर Follow करना न भूलें…






किशनगंज :We 4 You संस्था द्वारा किया गया विद्यालय में वृक्षारोपण