किशनगंज : राजस्व अधिकारियो ने डीएम डॉ आदित्य प्रकाश के समक्ष दिया योगदान 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि 

जिले में बिहार राजस्व सेवा के पदस्थापित 64 वीं बैच (बीपीएससी) राजस्व अधिकारियों के द्वारा जिलाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश के समक्ष योगदान दिया गया।मालूम हो कि किशनगंज सदर में पीयूष मिश्रा, पोठिया धीरज प्रकाश, बहादुरगंज मोहम्मद नौशाद हैदर, टेढ़ागाछ नजमुल हसन ,दिघलबैंक रजनीश चंद्र राय, ठाकुरगंज मनीष कुमार चौधरी को पदस्थापित किया गया है।

योगदान करने वाले राजस्व अधिकारियों को जिलाधिकारी ने गुणवत्ता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी है। मालूम  हो की सभी राजस्व अधिकारी प्रवेशकालीन सांस्थिक प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत अपने अपने पदस्थापना वाले अंचल में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे तथा राजस्व अधिकारी के रूप में निर्धारित कर्तव्य और दायित्व का निर्वहन करेंगें।












किशनगंज : राजस्व अधिकारियो ने डीएम डॉ आदित्य प्रकाश के समक्ष दिया योगदान