नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकु
नवादा नगर थाना के लोहानी बीघा गांव में 5 लोग बेहोशी की हालत में मिले ।जिसे तत्काल सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।बेहोशी का कारण कुछ लोग विषैला भोजन करना बता रहे है वहीं कुछ लोगो का कहना है कि किसी ने निजी दुश्मनी से खाने में कुछ मिला कर खिला दिया है।स्थानीय पंकज कुमार ने कहा कि रात में खाना खाने के बाद सभी बेहोश हो गए ।
आज सुबह जब घर वाले बाहर नहीं निकले तो आस पास के लोगों को शक हुआ ,जिसके बाद लोगो ने दरवाजा तोड़ कर बाहर निकाला ।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सभी के मुंह से झाग निकल रहा था। जिसके बाद आनन ,फानन में लोगो द्वारा सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहा चिकित्सको द्वारा सभी का इलाज किया जा रहा है ।बीमार लोगों में सोभा कुमारी,पुष्प कुमार,दुखी यादव एवं अन्य दो लोग शामिल हैं।पीड़ितो के होश में आने के बाद ही इस बात का खुलासा हो सकेगा कि इन लोगो ने आत्म हत्या का प्रयास किया या फिर किसी ने जहर देकर मारने की कोशिश की है ।घटना के बाद चर्चाओं का बाज़ार गर्म है ।
Post Views: 145