बिहार :जीतन राम मांझी के बयान से कैमूर जिले के ब्राह्मणों में उबाल, कहां एनडीए माझी को करें बाहर नहीं तो खामियाजा भुगतने के लिए रहे तैयार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे)

जीतन राम मांझी के ब्राह्मणों के विरुद्ध विवादास्पद बयान का मामला तूल पकड़ता जा रहा है इसे लेकर पूरे बिहार में ब्राह्मण संगठनों के द्वारा जीतन राम मांझी का विरोध प्रदर्शन एवं पुतला दहन किया जा रहा है. इसी क्रम में कैमूर जिले के ब्राह्मणों के द्वारा जीतन राम मांझी को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया वही एनडीए सरकार से मांग किया गया कि जीतन राम मांझी को एनडीए अपने गठबंधन से बाहर करें नहीं तो देश के किसी भी कोने में ब्राम्हण समाज जहां मांझी रहेंगे उस पार्टी का समर्थन नहीं करेगा.




इस संबंध में भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विमलेश पांडेय ने कहा कि जीतन राम मांझी का जो बयान है वह एक अनपढ़ से भी बदतर बयान है। उन्होंने ब्राह्मणों के साथ-साथ श्रीराम को भी गलत शब्दों का प्रयोग किया है ।जिसे यह समाज कभी उनको माफ नहीं कर सकता. उन्होंने कहां कि ब्राम्हण हिंदू धर्म के माला का एक सूत्र हैं जो हिंदू धर्म को संगठित करने का काम करता हैं इसी को लेकर कुछ लोगों को द्वेष है नहीं तो ब्राह्मण किसी का कुछ कभी नहीं बिगाड़ते है.

ब्राह्मणों ने एनडीए सरकार से मांग किया कि जीतन राम मांझी को अपने गठबंधन से बाहर किया जाए और उन्हें पागलखाने में भर्ती कराया जाए .जीतन राम मांझी जो चुनाव जीते हैं बीजेपी के वोट बैंक से चुनाव जीते हैं उनका कोई वोट बैंक नहीं है यदि बीजेपी उनको अपनी पार्टी से बाहर नहीं करती है तो उत्तर प्रदेश के चुनाव में ब्राम्हण बीजेपी को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठे हैं और उत्तर प्रदेश के चुनाव में ब्राम्हण उन्हें सबक सिखाएंगे इसलिए भाजपा जीतन राम मांझी को दरकिनार करे.
















बिहार :जीतन राम मांझी के बयान से कैमूर जिले के ब्राह्मणों में उबाल, कहां एनडीए माझी को करें बाहर नहीं तो खामियाजा भुगतने के लिए रहे तैयार