नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकु
राज्य में शराब बंदी कानून को लागू हुए करीब 6 साल होने वाले हैं बावजूद इसके पीने और पिलाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है ।लाखो लोग अभी तक जेल जा चुके है उसके बावजूद कानून का भय नहीं दिखता ।
ताज़ा मामला जिले के अकबरपुर थाना के सनोखरा गांव का है जहां उत्पाद विभाग की टीम ने एक अवैध महुआ भट्टी को नष्ट किया और 600 किलो जावा महुआ को भी नष्ट किया ।मौके से 16 लीटर महुआ शराब बरामद किया।हालाकि कारोबारी फरार हो गया ।कारोबारी की पहचान सुरेंद्र चौधरी के रूप में किया गया है। बता दें कि 2016 से शराबबंदी कानून लाया गया ।लेकिन अभी तक बिहार में शराब पास के ही राज्य से मंगाए जाते हैं और उसे दुगने दाम में बेचे जाते हैं। वही जावा महुआ से निर्मित शराब बनाया जाता है और उसे बेचा जाता है। एक तरफ सूबे के मुख्यमंत्री समीक्षा बैठक करते हैं तो दूसरी ओर शराब तस्करी करने वालों की होड़ मची हुई है।अब लोग भी सवाल उठा रहे है कि सारे काम का छोड़ के बिहार की पुलिस सिर्फ शराब तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाने में जुटी हुई है । हालाकि सीएम नीतीश कुमार साफ कर चुके है कि किसी भी स्थिति में कानून की वापसी नहीं होगी ।लोगो को अपनी आदतों में सुधार लाना होगा।
Post Views: 119