नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास
नवादा जिले के हिसुआ विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस की विधायक नीतू सिंह सड़क हादसे में घायल हो गई है ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान मंझवी पहाड़ी के निकट एक कार ने उन्हें टक्कर मार दिया ।जिससे उनके कमर और सीने में चोट लगी है ।
बताया जाता है कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान एक स्थान पर गाड़ी से जैसे ही वो बाहर निकली तभी दूसरी तरफ से अा रहे एक कार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दिया ।
हादसे के बाद उन्हें सदर अस्पताल नवादा इलाज के लिए लाया गया ।जहा डॉक्टरों न प्राथमिक उपचार किया ।चिकित्सको ने बताया कि मामला खतरे से बाहर है
Post Views: 131