रेप पर शर्मनाक बयान देकर चौतरफा घिरे कांग्रेस विधायक रमेश कुमार ,बीजेपी ने पार्टी से बाहर निकालने की मांग की

SHARE:

देश /डेस्क

कर्नाटक विधानसभा में बीते दिनों दुष्कर्म को लेकर दिए गए शर्मनाक बयान को लेकर कांग्रेस विधायक रमेश कुमार चौतरफा घिर चुके हैं । रमेश कुमार का बयान सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी ,आम आदमी पार्टी के साथ-साथ कांग्रेस के नेताओं द्वारा भी उनके बयान की निंदा की जा रही है ।

वही मामला संसद में भी पहुंच चुका है और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने संसद में रमेश कुमार के द्वारा दिए गए बयान पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि आखिर रमेश कुमार के बयान पर कांग्रेस क्यों चुप है ?उन्होंने कांग्रेस आलाकमान की चुप्पी पर सवाल खड़ा किया और कारवाई की मांग की है।श्रीमती ईरानी ने रमेश कुमार को पार्टी से निकालने की मांग की है ।




बता दे कि कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस के विधायक  आर . रमेश कुमार विधानसभा में कहा था कि अगर बलात्कार को रोक नहीं सकते तो उसे लेट कर इंजॉय करना चाहिए । जिसके बाद वह चौतरफा घिर चुके हैं । बीजेपी नेता अनिल बलूनी ने आज एक पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि आज सुबह से टीवी चैनल्स पर कर्नाटक के एक कांग्रेस विधायक का बहुत ही भद्दा बयान हम देख रहे हैं।

उन्होने कहा कि बहुत ही दुखद और शर्मसार करने वाला ये बयान है।कांग्रेस का इतिहास रहा है कि महिलाओं के बारे में उनके द्वारा इस तरह की टिप्पणियां लगातार की गई है।वहीं बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा याद आ रहा है हाथरस जब प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और पूरा कुनबा हाथरस की ओर दौड़ गया था।

लेकिन अभी जब कर्नाटक विधानसभा में उनके वरिष्ठ विधायक इस तरह का वक्तव्य देते हैं तो प्रियंका गांधी और राहुल गांधी कहां गए ।दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बयान नहीं देंगे लेकिन पार्टी रमेश कुमार पर जरूर कारवाई करेगी ।
















सबसे ज्यादा पड़ गई