देश /डेस्क
कर्नाटक विधानसभा में बीते दिनों दुष्कर्म को लेकर दिए गए शर्मनाक बयान को लेकर कांग्रेस विधायक रमेश कुमार चौतरफा घिर चुके हैं । रमेश कुमार का बयान सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी ,आम आदमी पार्टी के साथ-साथ कांग्रेस के नेताओं द्वारा भी उनके बयान की निंदा की जा रही है ।
वही मामला संसद में भी पहुंच चुका है और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने संसद में रमेश कुमार के द्वारा दिए गए बयान पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि आखिर रमेश कुमार के बयान पर कांग्रेस क्यों चुप है ?उन्होंने कांग्रेस आलाकमान की चुप्पी पर सवाल खड़ा किया और कारवाई की मांग की है।श्रीमती ईरानी ने रमेश कुमार को पार्टी से निकालने की मांग की है ।





























