कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के चैनपुर विधानसभा के विधायक सह अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खाँ ने कुछ रोज पहले भगवानपुर प्रखंड के परमालपुर गांव में कुएं में गिरकर हुई मौत के बाद आज मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये का चेक सौंपा. इस मौके पर उनके साथ भगवानपुर प्रखंड के अंचलाधिकारी विनोद कुमार सिंह भी उपस्थित थे.
बताते चलें कि कुछ रोज पहले भगवानपुर प्रखंड के परमालपुर गांव में कुआं में गिर कर एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जिसकी सूचना मिलते ही अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खाँ अंचलाधिकारी के साथ उनके घर पहुंच कर परिजनों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि 4 लाख रुपये का चेक सौंपा .
मंत्री ने कहा कि सरकार हर गरीब एवं असहाय के साथ खड़ी है मृतकों को जिलाया तो नहीं जा सकता लेकिन उनके परिजनों को हर संभव सहायता करने के लिए सरकार उनके साथ खड़ी है उन्होंने कहा कि आपदा के तहत जिन लोगों की भी मृत्यु हुई है उन्हें अविलंब सरकार द्वारा दी जाने वाली 4 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक भुगतान किया गया है इस मौके पर भगवानपुर के निवर्तमान मुखिया उपेन्द्र पांडेय भी मौजूद रहे.
Post Views: 161