किशनगंज :जिले में अब तक 8.23 लाख लोगों को प्रथम एवं 4.88 लाख लोगो को दिया गया है टीका का दूसरा डोज

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

वंचितों के टीकाकरण के लिए मददगार साबित हो रहा टीकाकरण महाअभियान


रिफ्यूज टीम द्वारा कई लोगों को किया गया टीकाकरण
दिसम्बर माह के अंत तक जिले में शतप्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य


किशनगंज /प्रतिनिधि


संक्रमण से जुड़ी चुनौतियों से निजात पाने के लिये टीकाकरण एक बेहतर विकल्प साबित हुआ। लिहाजा जिले में माह दिसम्बर में शतप्रतिशत लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित कराने को लेकर युद्धस्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं।स्वास्थ्य विभाग की ओर से अधिक से अधिक लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है। इस कड़ी में मंगलवार को एक बार फिर विभिन्न सत्र स्थलों पर कोरोना टीकाकरण महा-अभियान का आयोजन किया गया। इसे लेकर विभाग की ओर से 179 से अधिक सत्र स्थलों पर वेक्सीन भेज दिया गया है। इस टीकाकरण महा-अभियान के तहत सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना टीकाकर्मी कोरोना टीका से वंचितों को टीका दिया गया। साथ ही दूसरे डोज़ सेे छूटे लोगों को टीकाकृत करनेे का निर्देश दिया गया है। विभाग के आधिकारिक के अनुसार कोरोना टीकाकरण महा-अभियान के तहत दूसरे डोज के टीकाकरण को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके साथ ही, जिन्हें कोरोना टीका का पहला डोज भी नहीं मिला है, उन्हें भी टीका दिया जाएगा। जिलाा प्रतिरक्ष पदाधिकारी डॉ मंजर आलम ने बताया कि पिछले दिनों विभाग की संध्या समीक्षा बैठक में कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत सभी लोगों को टीकाकृत करने का निर्देश दिया था। इस निर्देश के आलोक में स्वास्थ्य विभाग ने दिसंबर को टीकाकरण महाअभियान संचालित करने का निर्णय लिया है।






प्रखंड विकाश पदाधिकारी खुद रिफ्यूज टीम के साथ कई जगह लोगों को टीकाकरण के लिए समझाया :

जिले के बहादुरगंज के प्रखंड विकाश पदाधिकारी राकेश गुप्ता स्वयं महाभियान के दौरान प्रखंड स्टार पर स्वास्थ्य विभाग व केयर इंडिया के द्वारा बनाई गई रिफ्यूज रिस्पांस टीम के साथ गांव में रिफ्यूज लोगों को प्रथम डोज टीकाकरण किया गया। जिसमें कई गर्भवती महिलाएं, धात्री महिलाएं व बुजुर्ग लोग सम्मिलित थे। प्रखंड विकाश पदाधिकारी राकेश गुप्ता ने बताया अभी भी समाज में कई ऐसे लोग हैं जिनमें कई प्रकार की भ्रांतियां है ऐसे लोगों को प्रखंड के रिफ्यूज टीम के द्वारा चिन्हित किया जाता है और उस क्षेत्र में पहुंचकर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करती है |

जिले में अब तक 8.23 लाख लोगों को प्रथम एवं 4.88 लाख लोगो दूसरा डोज दिया गया :

सिविल सर्जन डॉ सुरेश प्रशाद ने बताया की 16 जनवरी से टीकाकरण की शुरुआत हुई थी जिसमे अब तक जिले में अब तक 8.23 लाख लोगों को प्रथम एवं 4.88 लाख लोगो दूसरा डोज दिया गया है .मेगा अभियान के दौरान शाम 4:00 बजे तक 12 हजार लोगों को टीकाकृत किया गया है ,जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मंजर आलम ने बताया कि दिसंबर माह के अंत तक पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित कराने को लेकर जरूरी प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि महाअभियान के तहत जिले में वंचित बुजुर्गों के साथ गर्भवती व धात्री महिलाओं के टीकाकरण की कोशिशें हो रही हैं। आशा, आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ लोगों के उत्प्रेरण संबंधी गतिविधियों में जीविका दीदी बढ़-चढ़ कर भाग ले रही हैं। जिले के सभी स्वास्थ्यकर्मी आम आबादी को संक्रमण से बचाव व टीकाकरण के महत्व के प्रति जागरूक करने की कोशिशों में जुटी हुई हैं। औसतन जिले के 70 फीसदी से अधिक लोगो का टीकाकरण हो चुका है।


ओमिक्रोम संक्रमण को ले स्वास्थ्य विभाग है एलर्ट :


जिले में ओमिक्रोम संक्रमण को ले स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह एलर्ट है शत-प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन के साथ तथा सामुदायिक स्तर पर घातक महामारी के खतरे से सुरक्षित करने के लिए व्यापक इन्तेजाम किये जा रहे है ।, कोविड मरीजों को होम आइसोलेट किया जा रहा है। वही उनके लिए, हर प्रकार की दवाएं , ऑक्सीजन, बेड उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं । किसी प्रकार की दिक्कत होने पर तुरंत जिला अस्पताल से सम्पर्क करने को कहा गया है ।जिले में प्रतिदिन 5500 से अधिक आरटीपीसीआर एवं एंटीजन टेस्ट कोविड की जाँच की जा रही है ।सिविल सर्जन ने बताया जगह -जगह मोबाइल वैन द्वारा जाँच एवं टीकाकरण के साथ मास्क पहनने व कोरोना से बचने के लिए जागरूकता फैलायी जा रही है।











किशनगंज :जिले में अब तक 8.23 लाख लोगों को प्रथम एवं 4.88 लाख लोगो को दिया गया है टीका का दूसरा डोज