कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत हनुमान चौक भगवानपुर में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित युवाओं के द्वारा कैंडल मार्च निकालकर हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दिया गया. बताते चलें कि भगवानपुर प्रखंड के राधा खाँड़ गांव निवासी व समाजसेवी स्नेह प्रताप सिंह उर्फ मांन जी की अध्यक्षता में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित नव युवकों के द्वारा भगवानपुर राजर्षि चौक स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में सेना के हेलीकॉप्टर में शहीद बिपिन रावत समेत 13 शहीदों को कैंडल जलाकर 2 मिनट का मौन राख कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया .कैंडल मार्च के दौरान युवाओं के द्वारा बिपिन रावत अमर रहे और भारत माता जय के नारे भी लगाए जा रहे थे जिससे पूरा शहर गुंजायमान हो रहा था.

इस मौके पर समाजसेवी स्नेह प्रताप सिंह ने कहा की बिपिन रावत का असमय चले जाना हमारे देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है .बहुत दिनों के बाद ऐसे लोग भारत माता की गोद में पैदा होते हैं जो अपने साथ-साथ देश के भी गौरव को विश्व पटल पर बुलंद करते हैं .बिपिन रावत ने अपने कार्यकाल में सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर स्वदेश निर्मित हथियारों का बढ़ावा देने का काम किया और उनके फौलादी इरादों का देन था कि चीन और पाकिस्तान जैसे देश भारत से थरथर कांप रहे थे उनका चला जाना एक अपूरणीय क्षति है जिसे कोई पूरा नहीं कर सकता.
श्रद्धांजलि सभा में जितेंद्र सिंह, मिट्ठू सिंह, पिंटू सिंह रितेश, आंशिक,रोशन सिंह, आनंद ,राज सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने भाग लिया.
Post Views: 128