नवादा में नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य के खिलाफ केस दर्ज, पीड़ित ने लगाई सुरक्षा की गुहार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

नवादा के कौआकोल पश्चिमी के नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. पीड़ित ने प्राथमिकी में जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाते हुए जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है.

नवादा का कौआकोल पश्चिमी क्षेत्र के नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का मामला सामने आया है. दरअसल, जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के कदहर गांव के मनीष कुमार ने कौआकोल पश्चिमी के नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य नीतीश राज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. लिखित आवेदन में उन्होंने कहा कि उनके कनपट्टी पर नीतीश राज ने देसी कट्टा सटाकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की कोशिश की है.

इस मामले में कौआकोल पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि पीड़ित व्यक्ति द्वारा कौआकोल थाने में दिये गये आवेदन में आरोप लगाया गया है कि वह शनिवार की रात्रि चारपहिया वाहन से अपने घर लौट रहा था. इसी बीच थाना क्षेत्र के विशनपुर निवासी नीतीश राज ने जान से मारने की नियत से एक चार पहिया वाहन से अपने कुछ गुर्गों के साथ पीछा करते हुए कदहर नहर चिमनी भट्ठा के पास गाड़ी को रोकवा दिया और गाली गलौज शुरू कर दी.बताया जा रहा है कि जिला परिषद सदस्य अपने हाथ में देसी कट्टा लिए हुए था.














नवादा में नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य के खिलाफ केस दर्ज, पीड़ित ने लगाई सुरक्षा की गुहार