कैमूर:डीएम के आदेश के बाद भी नव पदस्थापित चिकित्सक को उपस्थिति पंजी पर चिकित्सा पदाधिकारी ने नहीं दिया हाजरी बनाने

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

कैमूर डीएम नवदीप शुक्ला के अनुमोदोउपरांत मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने चिकित्सा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए जिले के तीन आयुष चिकित्सक आरबीएस के आयुष चिकित्सकों को तबादला किया था। जिसमे दुर्गावती प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से आयुष चिकित्सक सतीश कुमार सिंह भगवानपुर में शनिवार को योगदान करने पहुंचे जहां प्रभार में रही गीता कुमारी ने चिकित्सक का योगदान लेने से इनकार कर दिया ।इतना ही नहीं सोमवार को नव पदस्थापित चिकित्सक ने आरबीएस के टीम के साथ भगवानपुर मध्य विद्यालय में कार्य भी किया, उसके बाद भी उपस्थिति पंजी पर रही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी गीता कुमारी डीएम के आदेश का पालन नहीं करते हुए उपस्थिति पंजी में उपस्थिति नहीं बनाने दी ।




चिकित्सा पदाधिकारी की हरक़त देख स्वास्थ्य कर्मी अचंभित रह गए व कहने लगे कि जब जिला पदाधिकारी के आदेश के बाद नव पदस्थापित आरबीएस के चिकित्सक का यह स्थिति है कि न तो उनका योगदान लिया जा रहा है ना ही उनको हाजरी बनाने दिया जा रहा है। यह तो खुल्लम खुल्ला मनमानी है। इस संबंध में पूछे जाने पर चिकित्सा पदाधिकारी के प्रभार में रही गीता कुमारी ने बताया कि चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुमित सिंह के द्वारा दूरभाष पर योगदान नहीं लेने व उपस्थिति पंजी पर हाजरी नहीं बनाने के लिए निर्देश दिया गया है ।जिसका में पालन कर रही हूं। नव पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अवकाश पर हैं ।वो हाजिरी बनाने उपस्थिति पंजी में उपस्थिति बनाने से रोक दी हैं ।जिसकी सूचना में जिला स्वास्थ प्रबंधक को दे दिया है।




आज की अन्य खबरें पढ़ें :






कैमूर:डीएम के आदेश के बाद भी नव पदस्थापित चिकित्सक को उपस्थिति पंजी पर चिकित्सा पदाधिकारी ने नहीं दिया हाजरी बनाने