किशनगंज :कोचाधामन पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,पुलिस ने 709 लीटर विदेशी शराब के साथ 4 तस्करो को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बंगाल के दाखिला से मधेपुरा एवं जानकीनगर ले जाई जा रही थी शराब

किशनगंज /अब्दुल करीम

पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष किशनगंज के द्वारा चलाये जा रहे शराब के विरूद्ध समकालीन अभियान में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है ।उसी क्रम में आज मो० जावेद अनवर अंसारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, किशनगंज के नेतृत्व में सुमन कुमार सिंह थानाध्यक्ष कोचाधामन थाना तथा सशस्त्र बल के सिपाही के द्वारा शराब के विरूद्ध चेकिंग अभियान के क्रम में मस्तान चौक के नजदीक वाहन जांच किया जा रहा था।जिसमें कोचाधामन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है ।पुलिस ने 709 लीटर विदेशी शराब के साथ चार तस्करो को गिरफ्तार किया है ।






थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि मस्तान चौक के निकट चेकिंग के क्रम में किशनगंज कि ओर से उजला रंग का MAHINDRA BOLERO PICKUP जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर BR 11 GD 9765, एवं उजला रंग का ALTO कार जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर BR 06 CP 4121 तेजी से आ रही थी। जिसपर दो-दो व्यक्ति सवार थे, जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से रोका गया तथा वाहन से नीचे उतारकर पकडायें चारों व्यक्तियों से पूछताछ की गई एवं वाहन का जांच किया गया तो दोनों वाहन से विदेशी शराब बरामद 709 लीटर (सात सौ नो लीटर) विदेशी शराब के साथ रंगे हाथ चेकिंग के क्रम में MAHINDRA BOLERO PICKUP जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर BR11 GD 9765 एवं ALTO कार जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर BR 06 CP जप्त किया गया ।

वहीं पिंकेश कुमार उम्र करीब 24 वर्ष पिता सकीचन्द्र मंडल सा० मुरलीगंज जिला मधेपुरा, सानु कुमार उम्र करीब 19 वर्ष पिता बिजय मुखिया सा० मुरलीगंज थाना मुरलीगंज जिला मधेपुरा,सौरभ कुमार उम्र करीब 26 वर्ष पिता अरबिन्द कुमार सा० चान्दपुर भंगाहा थाना जानकीनगर जिला पूर्णियों एवं सुरज कुमार उम्र करीब 20 वर्ष पिता मनोज यादव सा० अररिया कोर्ट ईटारा थाना व जिला अररिया को गिरफ्तार किया गया है।थाना अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि वाहन पर विदेशी शराब को दालकोला पश्चिम बंगाल से जानकीनगर एवं मुरलीगंज मधेपुरा लिए ले जाया जा रहा था।गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ कांड दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।






किशनगंज :कोचाधामन पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,पुलिस ने 709 लीटर विदेशी शराब के साथ 4 तस्करो को किया गिरफ्तार