अररिया :दैनिक अखबार के पत्रकार को अपराधी ने मारी गोली,गंभीर अवस्था में पूर्णिया किया गया रेफर

SHARE:

अररिया /प्रतिनिधि

इस वक्त की बड़ी खबर अररिया से आ रही है जहां एक दैनिक अखबार के पत्रकार को अपराधी ने गोली मारी है।अपराधियों द्वारा चलाई गई गोली बलराम विश्वास के सीने में जा लगी ।जिसके बाद गंभीर हालत में उन्हें सदर अस्पताल लाया गया ।जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया है।घटना रानीगंज थाना क्षेत्र के गीतावास की है।

जहां सन्मार्ग हिंदी दैनिक अखबार के पत्रकार बलराम विश्वास को सरे शाम बाज़ार में गोली मारी गई है।आनन फानन में स्थानीय लोगों द्वारा उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच कर रही है ।

वहीं युवक बलराम विश्वास को गोली मारने वाले आरोपी युवक सुमन साह को ग्रामीणों ने मौके पर ही पकड़ लिया। जमकर पिटाई करने के बाद उसे रानीगंज पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी घायल युवक का अररिया सदर अस्पताल में पुलिस की हिरासत में इलाज चल रहा है। वहीं घटनास्थल से पुलिस ने एक पिस्टल भी बरामद किया गया है। 
घटना के संबंध में  मिली जानकारी अनुसार नंदकार निवासी बलराम विश्वास का खरहट पंचायत के बेटोना निवासी सुमन साह से एक साल से  विवाद चल रहा था जिसके बाद आज सुमन साह ने बलराम को गोली मार दिया। 
















सबसे ज्यादा पड़ गई