बंगाल :बीजेपी नक्सलबाड़ी मंडल के द्वारा बूथ अध्यक्षों को साड़ी एवं धोती किया गया प्रदान

SHARE:

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

भाजपा नक्सलबाड़ी मंडल की ओर से रविवार को मंडल के सभी बूथ अध्यक्ष को साड़ी , धोती आदि प्रदान किया गया है। इस मौके पर भाजपा नक्सलबाड़ी मंडल के महासचिव टीकाराम दहाल, मंडल के युवा मोर्चा अध्यक्ष अशीत मालाकार ,सुदीप्त राय सहित अन्य मौजूद थे ।

इस संबंध में मंडल के युवा मोर्चा अध्यक्ष अशीत मालाकार ने बताया कि भाजपा नक्सलबाड़ी मंडल की ओर से मंडल के सभी बूथ अध्यक्ष को साड़ी , धोती आदि सामान प्रदान किया गया है। जिसे सभी बूथ अध्यक्षयों अपने -अपने इलाके में जरूरतमंद लोगों के बीच वितरित करेंगे।




आज की अन्य खबरें पढ़ें :














सबसे ज्यादा पड़ गई