किशनगंज :बहादुरगंज थाना में चौकीदार परेड का हुआ आयोजन, शराब बंदी कानून को सफल बनाने के लिए दिए गए निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी


बहादुरगंज थाना परिसर में शराबबंदी कानून को सफल बनाने के उद्देश्य से सर्किल इंस्पेक्टर एवम थानाध्यक्ष ने सभी चौकीदार के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।बैठक के दौरान पूर्ण नशा बंदी को लेकर पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में थानाध्यक्ष बहादुरगंज ने चौकीदारी परेड करवाया,जहाँ पूरे थाना क्षेत्र को कई सेक्टरों में विभाजित किया गया है ।

बीते दिन मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार के आह्वान पर बहादुरगंज थाना अपने एलर्ट मोड में आ गया है ।पूर्ण नशावंदी को लेकर एक एक गॉंव पर पैनी नजर रखकर इस अभियान को सफल बनाने के लिए आज चौकीदारी परेड का आयोजन किया गया ।जहाँ सभी दफादारों /चौकीदारों के बीच पुलिस निरीक्षक अमर प्रसाद सिंह एवं थानाध्यक्ष संजय कुमार ने अवैध शराब निर्माण एवं इसकी बिक्री पर पूर्ण प्रतिवंध पर विस्तार पूर्वक सरकारी निर्देशों को समझाया ।जहाँ विभाजित सेक्टरों के लिए प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों का नाम स्पष्ट कर दिया ।




जहाँ दफादारों /चौकीदारों को एक एक पॉकेट डायरी भी उपलब्ध कराया गया ।तथा निर्देश दिया कि दफादारों /चौकीदारों को प्रतिदिन अपने अपने बीट में घूम घूमकर सूचनाऐं एकत्र करनी होगी ।जिसमें अपराधिक चरित्र बाले ,असमाजिक तत्वों एवं अवैध शराब निर्माण की सूचनाऐं एकत्र कर डायरी में अंकित करेंगे ।

तथा ऐसे चिन्हित लोगों का मोबाइल नम्बर और अन्य सम्पर्क निशान गुप्त रुप से अपनी डायरी में अंकित करेंगे ।जिसे समय समय पर सेक्टर के प्रभारी पुलिस पदाधिकारी जॉंच करेंगे ,तथा आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे ।थानाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा है कि- प्रतिदिन सभी सेक्टरों का निरीक्षण किया जायेगा।पुलिस निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष ने इन निर्देशों का कड़ाई से पालन करने हेतु परेड में शामिल सभी दफादारों /चौकीदारों को सम्वोधित करते हुए कहा है ।

इस प्रकार से बहादुरगंज थाना ने पूर्ण नशावंदी के लिए कमर कस ली है ।इस मौके पर पुलिस निरीक्षक ,थानाध्यक्ष सहित पी एस आई निशाकांत ,ए एस आई क्रमशः सुदर्शन सिंह ,शहनवाज खान ,संजय कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।




आज की अन्य खबरें पढ़ें :
















किशनगंज :बहादुरगंज थाना में चौकीदार परेड का हुआ आयोजन, शराब बंदी कानून को सफल बनाने के लिए दिए गए निर्देश