किशनगंज :पुलिस की सूझबूझ से बिकने से बची दो युवतियां,युवक गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

तीन-तीन लाख में हुआ था सौदा

किशनगंज /प्रतिनिधि

सदर थाना पुलिस की सूझबूझ के कारण दो युवती बिकने से बच गई । एसपी कुमार आशीष के द्वारा गठित पुलिस टीम ने गुरुवार की शाम मानव तस्करी के लिए दूसरे जिले से लाए गई दो युवतियों को रेलवे स्टेशन के पास साधू होटल के समीप मुक्त करवाया।

वहीं पुलिस ने आरोपी युवक अररिया निवासी आकिब रेजा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यूवक के पास से 3 हजार रुपए भी बरामद किया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक मानव तस्करी की रोकथाम के लिए कार्य कर रही जेभीआई संस्था ने एसपी कुमार आशीष को यह सूचना दी कि शहर में मानव तस्करी के लिए बाहर के जिले से दो युवतियों को किशनगंज लाया गया है।




सूचना के बाद एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया। टीम में शामिल सदर थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशू व महिला थानाध्यक्ष पुष्पलता कुमारी ने जेभीआई की टीम के साथ उक्त होटल के पास पहुंची और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर दोनो युवतियों को मुक्त करवाया गया।एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने कहा कि पकड़े गए यूवक ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि दोनो युवतियों को इजमामूल हक के कहने पर बेचने के लिए किशनगंज लाया गया था।

पुलिस की टीम दोपहर से ही कार्रवाई में जुटी हुई थी। दोनो को तीन-तीन लाख रुपये में बेचे जाने की बात तय हुई थी।आरोपी युवक को इस काम के लिए एक लाख रुपये मिलना था।किशनगंज में ही आरोपी युवक युवतियों को किसी के हवाले करने वाला था।टीम में सदर थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशू, महिला थानाध्यक्ष पुष्पलता कुमारी, महिला सिपाही सुषमा कुमारी, आभा कुमारी, नीतू कुमारी, जेभीआई के सदस्य श्याम कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह व अधिवक्ता पंकज झा शामिल थें।




आज की अन्य खबरें पढ़ें :
















किशनगंज :पुलिस की सूझबूझ से बिकने से बची दो युवतियां,युवक गिरफ्तार