प्रमंडलीय स्तर पर ऑनलाइन ई-न्‍यायालय का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क /न्यूज लेमन चूस 

पूर्णिया, कटिहार, अररिया एवं किशनगंज जिला के दिव्‍यांगजनों को कोविड 19 से  सहायतार्थ हेतु ई-न्‍यायालय का आयोजन कर शिकायतों का ऑनलाइन   निपटारा किया गया ।

शनिवार को  कोविड-19 (COVID-19) के दौरान दिव्‍यांगजनों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए व्‍यापक दिव्‍यांगता समावेशी दिशा निर्देशों के तहत विडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग (ZOOM App) के माध्‍यम से डॉ० शिवाजी कुमार, राज्‍य आयुक्‍त नि:शक्‍तता, बिहार सरकार द्वारा दिव्‍यांगजनों के लिए प्रमण्‍डल वार के तहत  पुर्णिया प्रमण्‍डल पूर्णिया, कटिहार, अररिया एवं किशनगंज जिला के दिव्‍यांगजनों के लिए ऑनलाइन ई-न्‍यायालय का आयोजन कर उनकी समस्‍याओं/शिकायतों का ऑनलाइन निपटारा किया गया।

मालूम हो की दिव्यांगजनों के ज्‍यादातर समस्‍याएं  पेंशन से संबंधित, राशन एवं राशन कार्ड से संबंधित, पुनर्वास से संबंधित, कोविड-19 राहत से संबंधित, आवास से संबंधित, माननीय प्रधानमंत्री द्वारा घोषित 1000 सहायता राशि से संबंधित, थैलेसिमिया पीड़ित लोगों के लिए ब्‍लड से संबंधित, आदि से था।

       ऑनलाइन लोक अदालत में पुर्णिया प्रमण्‍डल (पूर्णिया, कटिहार, अररिया एवं किशनगंज जिला) एवं अन्‍य जिलों के 261 दिव्‍यांगजनों ने ऑनलाइन/ऑफलाइन (गूगल फॅार्म/व्‍हाट्सअप/ईमेल) के माध्‍यम से अपनी शिकायतें दर्ज करवाई थी और सभी के शिकायतों का संबंधित जिलों के सहायक निदेशक, बुनियाद केन्‍द्र, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग, शिक्षा विभाग एवं संबंधित विभागों को पत्र द्वारा सूचित कर जल्‍द से जल्‍द समस्‍यों का समाधान करने को कहा गया।जानकारी देते हुए बताया गया कि सभी दिव्‍यांगजन शिकायतकर्ता अपने-अपने घरों से ऑनलाइन उपस्थित थे एवं अपनी समस्‍याओं को ऑनलाइन रख रहे थे तथा संबंधित जिलों के अधिकारीगण उनकी शिकायतों को ऑनलाइन निपटारा कर रहे थे। 

ऑनलाइन  लोक अदालत में डॉ० शम्‍भु कुमार रजक (अपर आयुक्‍त नि:शक्‍तता, बिहार सरकार), सहायक निदेशक, समाजिक सुरक्षा कोषांग, पुर्णिया, सहायक निदेशक, समाजिक सुरक्षा कोषांग, कटिहार), सहायक निदेशक, समाजिक सुरक्षा कोषांग, अररिया), सहायक निदेशक, समाजिक सुरक्षा कोषांग, किशनगंज, सभी चार जिला के डीएसओ, जिला प्रबंधक बुनियाद केन्‍द्र,  पुर्णिया प्रमण्‍डल के सभी जीलों के डी.पी.एम., बुनियाद केन्‍द्र, यू.डी.आइ.डी. विशेषज्ञ, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारीगण, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के अधिकारीगण, लिगल अडवाइजर जावेद जी, रंधीर कुमार, मनीष कुमार, संदीप कुमार, संतोष कुमार सिन्‍हा, साबरा तरन्‍नुम (ऑकुपेशनल थेरेपिस्‍ट), अंजनी शर्मा, कटिहार, विशेषज्ञ एवं शिकायतकर्ता दिव्‍यांगजन ऑनलाइन उपस्थित थे। बेतार संदेश के जरिए उक्त जानकारी राज्‍य आयुक्‍त नि:शक्‍तता (दिव्‍यांगजन) का कार्यालयसमाज कल्‍याण  विभाग, बिहार सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई गई ।

प्रमंडलीय स्तर पर ऑनलाइन ई-न्‍यायालय का हुआ आयोजन