दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल एक बार फिर आमने सामने

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क/न्यूज लेमनचूस

दिल्ली सरकार और दिल्ली के उपराज्यपाल एक बार फिर आमने सामने है ।मालूम हो कि दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा होम आइसोलेशन थियोरी को दिल्ली के उप राज्यपाल श्री अनिल बैजल द्वारा निरस्त कर दिया गया और जिनमे भी कोरोना के लक्षण दिखते है उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की बात कही है ।

जिसके बाद दिल्ली के प्रभारी स्वास्थ मंत्री श्री मनीष सिसोदिया ने कहा की दिल्ली स्टेट डिज़ास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की मीटिंग है।

इसमें हम LG साहब के होम आइसोलेशन खत्म करने के आदेश का विरोध कर, उसे बदलने को कहेंगे। उनका यह आदेश ICMR की गाइडलाइन्स के खिलाफ है। उनके इस आदेश से दिल्ली में अफ़रातफ़री मच जाएगी  ।

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि जब भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) देश भर में असिम्प्टोमैटिक और हल्के लक्षणों वाले लोगों के लिए घर में आइसोलेट होने की अनुमति दे रहा है तो दिल्ली में अलग-अलग नियम क्यों लागू किए जा रहे हैं ।

मालूम हो की दिल्ली में संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है ऐसे में दिल्ली सरकार की आपसी खींचातानी से लोगो का कहना है की दिल्ली सरकार को इस समय राजनीति छोड़ मरीजों कि फिक्र करनी चाहिए ।

दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल एक बार फिर आमने सामने