चोरी करके पति करता था लोगो की मदद, पत्नी अब बन गई जिला परिषद सदस्य,बिहार के इस रईस चोर की कहानी पढ़ कर आप भी चौंक जाएंगे 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


लग्जरी वाहनों में चलता है यह चोर, जगुआर सहित कई वाहन है इस चोर के पास

सोशल मीडिया पर यह चोर है एक्टिव 

 इस चोर की है चार चार गर्लफ्रेंड,लिस्ट में भोजपुरी फिल्म की अभिनेत्री का भी है नाम  

सितम्बर महीने में उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने गांव से किया था गिरफ्तार

सीतामढ़ी :बॉलीवुड की कई फिल्मों में चोरों द्वारा अमीरों को शिकार बनाकर गरीबों की मदद करते हम और आपने देखा होगा और बाद में वो चोर या तो खुद जनता का नुमाइंदा बन गया या फिर उसने अपने परिवार के किसी सदस्य को नुमाइंदा बना दिया। क्योंकि गरीब जनता को उस चोर के काम से मतलब नहीं था, बल्कि उसके द्वारा किए गए मदद से वो प्रभावित थे ।लेकिन जब फिल्मी कहानी सही में सच हो जाए तो उसे आप क्या कहेंगे ।






चोर उजाले

ऐसा ही एक मामला बिहार के सीतामढ़ी जिले से सामने आया है जहा एक मोस्ट वांटेड चोर की पत्नी जिला परिषद चुनी गई है । देश के रईस चोरों में से एक मोहम्मद इरफान उर्फ उजाले को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गाजियाबाद से बीते दिनों गिरफ्तार किया है।वहीं इससे पहले 7 सितम्बर को पुलिस ने उसकी पत्नी को भी सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना स्थित जोगिया गांव से गिरफ्तार किया था ।जो कि जमानत पर छूट कर आई और नामांकन पर्चा दाखिल किया। सूत्रों की माने तो मोहम्मद इरफान उर्फ उजाले कोई छोटा मोटा चोर नहीं है ।ये जगुआर जैसी लग्जरी गाड़ियों से देश के विभिन्न राज्यों में जाकर आलीशान कोठियों में चोरी करता है। और उस चोरी के पैसे को गरीबों में लुटाता है ।खबरों के मुताबिक ये सीतामढ़ी का रॉबिन हूड  है ।बताया जाता है कि चोरी के रुपए से इसने गांव की 7 सड़कों का निर्माण करवा दिया। इसका रहन-सहन रईस कारोबारी की तरह है और शान किसी बड़े अफसर से कम नहीं है। उजाले को महंगी गाड़ी , चमचमाते कपड़े और वो सब पसंद है जो आज की युवा पीढ़ी को पसंद होते है ।यही नहीं भोजपुरी फिल्म की एक अभिनेत्री इसकी गर्लफ्रेंड बताई जाती है।लोग कहते हैं कि चोर उजाले की एक दो नहीं बल्कि चार चार गर्लफ्रेंड है जिनपर ये लाखो खर्च करता है ।

गर्लफ्रेड के साथ

 सोशल मीडिया पर चोर उजाले है एक्टिव :

इरफान उर्फ मोहम्मद उजाले सोशल मीडिया पर सक्रिय है और ये खुद को उद्योगपति आर्यन खन्ना बताता है।सोशल मीडिया पर इसने अपने कई तस्वीर अपलोड कर रखा है।जिससे इसके रहन सहन का पता चलता है।

चोर उजाले उर्फ इरफान उर्फ आर्यन खन्ना


देश के कई राज्यो की पुलिस को थी उजाले की तलाश :

ये चोर 12 राज्यों का वांटेड है और इसके ऊपर दिल्ली, यूपी, पंजाब,गोवा, तेलंगाना ,और बिहार समेत कई राज्यों में मामले दर्ज है ।कई राज्यो की पुलिस इसके तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस पर विभिन्न राज्यों में बड़ी चोरी के 25 से अधिक मामले दर्ज हैं ।हाल के दिनों में कविनगर में करोड़ो की चोरी की सबसे बड़ी घटना में पुलिस इरफान उर्फ़ उजाले को तलाश रही थी। जिसके बाद वो फरार था लेकिन गाजियाबाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

बताया जाता है कि उजाले बीते 10 वर्षों से देश में बड़ी चोरी की वारदातों को अंजाम देता रहा है।पहले यह मजदूरी करने प्रदेश गया था।घर की माली हालत ठीक नहीं थी। लेकिन जब वहां से वापस आया तो इसका रहन सहन ही बदल गया था । गांव में इसने करोड़ों रुपए का मकान भी बनवाया है। गांव में होने वाले ऑर्केस्ट्रा में एक एक लाख रुपए तक उड़ा देता था ।मोहम्मद इरफान उर्फ उजाले ने 2013 में कानपुर से 30 लाख की ज्वेलरी के चोरी मामले में पूर्व में गिरफ्तार हो चुका है । 2014 में चुनाव के दौरान भी यह लाखो रुपए के साथ लग्ज़री गाड़ी में गिरफ्तार हुआ था। इसके गांव के लोग बताते हैं कि उन्हें इसके काम की जानकारी नहीं है कि इरफान काम क्या करता है ।लेकिन वह गरीबों की मदद करता है और रोबिन हुड की तरह पैसे गरीबों पर लूटाता है ।जब दूसरे राज्यो की पुलिस गांव पहुंची और उसे गिरफ्तार किया तब जाकर पूरे राज से पर्दा हटा ।

उजाले की पत्नी ने पंचायत चुनाव परिणाम से एक दिन पूर्व कहा था कि मेरे पति ने जो काम किया है मैं उस पर नहीं बोलूंगी ,उसका फैसला कोर्ट और पुलिस करेगी। लेकिन जनता अपने प्यार के जरिए यह बता देगी कि मोहम्मद इरफान उर्फ उजाले लोगों के लिए क्या है और आज पंचायत चुनाव के रिजल्ट के दौरान मोहम्मद इरफान की पत्नी गुलशन परवीन जिला परिषद क्षेत्र संख्या 34 से जिला परिषद पद पर जीत भी गई है ।चोर उजाले की पत्नी की यह जीत पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है ।






चोरी करके पति करता था लोगो की मदद, पत्नी अब बन गई जिला परिषद सदस्य,बिहार के इस रईस चोर की कहानी पढ़ कर आप भी चौंक जाएंगे