मुंबई :आर्यन खान की बढ़ी मुश्किल, रहना पड़ेगा अभी जेल में,बुधवार को होगी सुनवाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मुंबई /एजेंसी

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को अभी जेल में ही रहना होगा। मालूम हो कि आज जमानत पर सुनवाई होनी थी लेकिन सुनवाई को बुधवार तक के लिए टाल दिया गया है ।स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट में दाखिल आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट की जमानत अर्जी बुधवार को सुनी जाएगी।बता दे की इससे पहले मुंबई की एक अदालत ने शुक्रवार को आर्यन खान और दो अन्य की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. क्रूज शिप पर ड्रग्स पार्टी करने के आरोप में फंसे आर्यन, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत याचिका पर किला कोर्ट में सुनवाई हुई थी और संक्षिप्त सुनवाई के बाद अदालत ने स्पष्ट किया उन्हें फिलहाल जमानत नहीं मिल पाएगी।






जिसके बाद आज शाहरुख खान और उनके वकीलों को उम्मीद थी की आर्यन खान को जमानत मिल जाएगा लेकिन उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है ।मालूम हो कि बीते 2 अक्टूबर को एक क्रूज शिप में की गई रेव पार्टी छापेमारी में एनसीबी को ड्रग्स का सेवन करने के सबूत मिले थे, जिसके बाद एनसीबी ने कहा था कि उसने आरोपियों से 13 ग्राम कोकीन, 21 ग्राम चरस, 5 ग्राम एमडी और 22 एमडीएमए गोलियां जैसी ड्रग्स मिली हैं ।इस पूरे मामले में अभी तक एनसीबी ने दो विदेशी नागरिक सहित 20 लोगो को गिरफ्तार किया है एवं एनसीबी की कारवाई जारी है। एनसीबी बॉलीवुड के पूरे ड्रग्स कनेक्शन को समाप्त करने में तत्परता से जुटी हुई है ।रविवार को एनसीबी ने बॉलीवुड से ही जुड़े इम्तियाज खत्री और शाहरुख खान के ड्राइवर से भी पूछताछ किया था। 






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






मुंबई :आर्यन खान की बढ़ी मुश्किल, रहना पड़ेगा अभी जेल में,बुधवार को होगी सुनवाई